Education

वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए स्कूल के मेधावी छात्र,बीएसए बोले शिक्षको की मेहनत से परिषदीय स्कूल हासिल कर रहे उपलब्धि


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सदर ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय बागापार द्वितीय  में मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज श्रवण कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि जी एस वी एस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य  विजय बहादुर सिंह तथा प्रमुख प्रतिनिधि सिसवा धीरेन्द्र प्रताप सिंह रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित करके किया गया ।विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है और शिक्षक उसे बखूबी निभा रहे हैं तभी जनपद महाराजगंज पूरे प्रदेश में निपुण टेस्ट में दूसरे स्थान पर है । बीएसए महाराजगंज तथा अन्य अतिथियों द्वारा पूरे विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में सौरभ गुप्ता तथा रोशनी को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रों के अभिभावक को भी सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही  नैट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वालों में आसमा खातून,अनुप्रिया, प्रिया,शुभम वर्मा , श्रेया, काव्या,अनुराग वर्मा,आर्यन कुमार,निर्भय,अंश वर्मा ,शिवम वर्मा ,निकिता ,सौरभ और रोशनी,अमृत तिवारी को सम्मानित किया गया ।विद्याज्ञान परीक्षा में वर्ष 2024 में सफल होने वाले छात्रों में सौरभ गुप्ता,रोशनी ,नंदनी,अर्चिता वर्मा,दिव्यांशु गुप्ता को सम्मानित किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने सनफ्लावर सॉन्ग,मराठी सॉन्ग,चंदा मामा,उड़ी जाए रे,चुनावी जागरूकता गीत,नामांकन जागरूकता गीत,राधाकृष्ण डांस,झांसी की रानी पर आधारित लघु नाटिका,वृद्धाश्रम और वृद्ध जनों की समस्या पर आधारित नाटिका सहित अन्य कई मनमोहक गीत संगीत से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालयों के छात्रों ने प्रस्तुत किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में जी एस वी एस के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है अगर एक शिक्षक ने अपने जैसा एक शिक्षक तैयार कर दिया तो उसका जीवन धन्य हो जाता है क्योंकि एक शिक्षक पूरे समाज का मुख्य सूत्रधार होता है विशिष्ट अतिथि सिसवा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय एक मंदिर है जिसमे हमारे नौनिहालों को समाज और देश के लिए अपने जीवन को तैयार करने की दिशा तय होती है।कार्यक्रम को बैजनाथ सिंह ,अर्जुन शाही आदि ने संबोधित किया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके ,बैज लगा कर तथा मोमेंटो देकर किया तथा ग्राम प्रधान बागापार  विवेक प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को विद्यालय की शिक्षा मित्र श्रीमती सरिता यादव द्वारा तैयार किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवपूजन विश्वकर्मा , डा त्रिभुवन गोपाल ,अखिलेश पाठक,अरुण मिश्रा, सहित तमाम शिक्षक एवं बागापार के समस्त अभिभावक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार मौर्य ने किया ।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश